अचानक कतर पहुंचे अमेरिका और इजरायल के खुफिया प्रमुख, गाजा समझौते के अगले चरण पर होगी चर्चा?

अचानक कतर पहुंचे अमेरिका और इजरायल के खुफिया प्रमुख, गाजा समझौते के अगले चरण पर होगी चर्चा?

[ad_1]

<p style="text-align: justify;"><strong>Isreal Hamas War:</strong> हमास और इजरायल के बीच अगले चरण के समझौते पर चर्चा करने के लिए अमेरिका और इजरायली खुफिया प्रमुख दोहा पहुंचे है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने बताया कि अमेरिकी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी और इजरायल के मोसाद के नेता कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात करेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बैठक में मिस्र के अधिकारी भी हिस्सा ले रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि चर्चा का उद्देश्य गाजा में मानवीय आधार पर संघर्ष विराम समझौते को आगे बढ़ाना और संभावित डील के अगले चरण के बारे में आगे की चर्चा शुरू करना है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’हमारा उद्देश्य स्थायी संघर्ष विराम तक पहुंचना'<br /></strong>मामले में कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने कहा, "फिलहाल हमारा ध्यान, और हमारा उद्देश्य एक स्थायी संघर्ष विराम तक पहुंचना है. इसके बाद आगे की बातचीत होगी और फिर इस युद्ध का अंत होगा." &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि 20 और बंधकों की रिहाई के साथ संघर्ष विराम जारी रहेगा और उन्हें उम्मीद है कि अगले 48 घंटों में हमास उन्हें बाकी बंधकों के बारी में अधिक जानकारी देगा. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> संघर्ष विराम बढ़ाने के लिए बात कर रहा कतर<br /></strong>गौरतलब है कि कतर गाजा में संघर्ष विराम बढ़ाने के लिए मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ बातचीत करने में लगा हुआ है. इस बातचीत के नतीजे में हाल ही में हमास और इजरायल के बीच 4 दिनों के संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’2 दिन के लिए बढ़ चुका है संघर्ष विराम'<br /></strong>इसके बाद कतर ने इजरायल और हमास के साथ बातचीत की और संघर्ष विराम को दो दिन और बढ़वा लिया. शुरुआती चार दिनों के विराम के दौरान इजरायल ने 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया, जबकि बदले में हमास ने 50 बंधकों को मुक्त कर किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Storms Hit Ukraine: रूस के साथ युद्ध के बीच यूक्रेन में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, हजारों लोगों की जान खतरे में" href="https://www.abplive.com/news/world/snow-storm-wreaks-havoc-in-ukraine-amid-war-with-russia-rescued-after-severe-storms-2547547" target="_self">Storms Hit Ukraine: रूस के साथ युद्ध के बीच यूक्रेन में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, हजारों लोगों की जान खतरे में</a></strong></p>

[ad_2]

Source link