[ad_1]
Israel-Hamas War: इजरायल और फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास में चल रही जंग के बीच एक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इजरायल पहुंचे हैं. उन्होंने यहां प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात कर इस संघर्ष को लेकर इजरायल का समर्थन किया.
एलन मस्क ने इजरायल का समर्थन करते हुए कहा, ”इजरायल और हमास के बीच जंग खत्म होने के बाद वो गाजा का पुनर्निर्माण करने में मदद करना चाहेंगे, लेकिन फिलिस्तीनी क्षेत्रों को कट्टरपंथ से मुक्त कराना महत्वपूर्ण है.”
एलन मस्क और नेतन्याहू किबुत्ज कफर अजा पहुंचे
हमास के हमले से प्रभावित किबुत्ज कफर अजा का के दौरे पर भी मस्क नेतन्याहू के साथ पहुंचे. इस दौरे की फोटो शेयर करते हुए नेतन्याहू ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”मैंने एलन मस्क के साथ किबुत्ज कफर अजा का दौरा किया ताकि उन्हें हमास के मानवता के खिलाफ किए गए अपराधों को करीब से दिखा सकूं.”
סיירתי עם אילון מאסק בקיבוץ כפר עזה כדי להראות לו מקרוב את הפשעים נגד האנושות שביצע חמאס @elonmusk
(צילום: עמוס בן גרשום, לע״מ) pic.twitter.com/aipX6ryv7T
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) November 27, 2023
हालांकि इजरायल और हमास के बीच समझौते के तहत चार दिवसीय युद्ध विराम शुक्रवार (24 नवंबर) से शुरू हुआ है. इसके तहत इजरायल में बंद कैद फिलिस्तीन और गाजा में बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों की अदला-बदली हो रही है.
समझौते के तहत इजरायल ने 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जबकि हमास ने 13 बंधकों को रिहा किया था. सात अक्टूबर से शुरू हई जंग के बाद ये पहली बार संघर्ष विराम है.
[ad_2]
Source link