खतरे को देखते हुए इमरान खान नहीं गए कोर्ट, पूर्व सलाहकार पर हुए हमले से मचा हड़कंप

खतरे को देखते हुए इमरान खान नहीं गए कोर्ट, पूर्व सलाहकार पर हुए हमले से मचा हड़कंप

[ad_1]

Pakistan: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. दरअसल, साइफर केस में 28 नवंबर ( मंगलवार) को उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए उपस्थित होना था लेकिन, वे सुरक्षा कारणों से कोर्ट में पेश नहीं हो पाए. गंभीर सुरक्षा जोखिमों का हवाला देते हुए अदियाला जेल अधिकारी उन्हें कोर्ट में पेश करने में विफल रहे. उधर,  इमरान खान के सलाहकार मिर्जा शहजाद अकबर पर ब्रिटेन में एसिड से अटैक हो गया. 

बीबीसी के रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान के सलाहकार मिर्जा शहजाद अकबर ने कहा कि वह ब्रिटेन में अपने घर के बाहर एसिड हमले का शिकार हुए. इस हमले में उन्हें कई जगह पर चोटें आईं हैं. एसिड के छींटे उनकी आंखों में भी लगे हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

इमरान खान के सलाहकार ने खुद दी हमले की जानकारी 

अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अकबर ने कहा कि हमलावर ने मुझ पर एसिड का घोल फेंका और भाग गया. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि मैं न तो डरूंगा और न ही उन लोगों के सामने झुकूंगा जो ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने बीबीसी को बताया कि अपने परिवार के साथ पाकिस्तान से भागने के बाद से उन्हें ब्रिटेन में कई धमकियां मिली हैं. गौरतलब है कि अकबर इमरान खान के सलाहकार थे, जिन्हें पिछले साल पद से हटा दिया गया था. 

उन्होंने कहा कि कथित एसिड हमला इन धमकियों का हिस्सा था, लेकिन उन्होंने खुलकर यह नहीं बताया कि इस हमले के पीछे कौन जिम्मेदार हो सकता है. उधर जांच में जुटी हर्टफोर्डशायर पुलिस ने कहा कि वह फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.  

खतरे को देखते हुए इमरान खान का कोर्ट जाना हुआ कैंसिल 

उधर ब्रिटेन में सलाहकार पर हमला और यहां इमरान खान का सुरक्षा कारणों से कोर्ट में न पेश हो पाना, इस बात को दर्शाता है कि पूर्व प्रधानमंत्री पर खतरा बना हुआ है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते, साइफर केस की सुनवाई के दौरान एफजेसी की विशेष अदालत के न्यायाधीश ने अदियाला जेल प्रशासन को निर्देश दिया था कि इमरान खान को 28 नवंबर तक एफजेसी में पेश किया जाए. इस दौरान इमरान खान के साथ पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी को भी कोर्ट में पेश किया जाए.

ये भी पढ़ें: विदेश मंत्रालय ने बताया, निज्जर मामले में क्यों अमेरिका और कनाडा के लिए अलग है भारत की प्रतिक्रिया?

[ad_2]

Source link