[ad_1]
Shri Devi- Jaya Prada fighte: बॉलीवुड की दो दिग्गज एक्ट्रेसे श्री देवी और जय प्रदा ने हिंदी सिनेमा में काफी योगदान दिया है. दोनों ने ही अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में अपना शानदार अभिनय दिखाया है. दोनों ही उस जमाने की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार थीं. श्री देवी और जया प्रदा ने एक साथ भी कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन कई फिल्मों में साथ करने के बाद भी वे एक दूसरे को फूटी आंख नहीं भाती थीं. आइए जानते हैं इन दोनों एक्ट्रेस का एक मशहुर किस्सा…
श्रीदेवी और जया प्रदा का मशहूर किस्सा
श्री देवी अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन उन्होंने अपने फिल्मी करियर में ऐसी फिल्में की हैं, जिसकी वजह से वे आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. वहीं, जया प्रदा ने भी अपने शानदार अभिनय से सभी के दिलों में अपनी जगह बनाई है.लेकिन दोनों की आपस में कभी नहीं बनी. मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो, इन दोनों एक्ट्रेसेस की कोल्ड वॉर के बारे में इंडस्ट्री के ज्यादातर लोग वाकिव थे. इस बीच दोनों के फिर फिल्म मकसद में साथ काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में इनके साथ जितेंद्र और राजेश खन्ना थे. ये दोनों भी श्रीदेवी और जया की लड़ाई के बारे में जानते थे.
एक दूसरे को फूटी आंख नहीं भाती थीं जया और श्रीदेवी
अब इन दोनों एक्टर्स ने जया और श्रीदेवी को एक दिन मेकअप रूम में एक साथ बंद किया कि अब तो शायद इनकी बात हो जाए. लेकिन ढ़ाई घंटे बाद जब मेकअप रूप का दरवाजा खोला गया तो जो नजारा देखने को मिला उससे हर कोई सन्न रह गया.
श्रीदेवी के निधन के बाद हुआ जया प्रदा को इस बात का पछतावा
जब दरवाजा खोला गया तो जया और श्रीदेवी एक दूसरे की तरफ पीठ करके बैठी थीं. यानी इतनी देर एक दूसरे के साथ बिताने के बावजूद भी दोनों ने एक दूसरे से बात नहीं की थी. जिसे देख हर कोई हैरान रह गया था. हालांकि, साल 2018 में श्रीदेवी के निधन के बाद जया प्रदा को पछतावा हुआ कि काश उन्होंने श्रीदेवी से पैचअप कर लिया होता
[ad_2]
Source link