[ad_1]
Happy Navratri 2023 Day 4 Wishes: नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्माण्डा की पूजा की जाती है. इस दिन मां कूष्माण्डा के लिए व्रत रखा जाता है. मां कुष्माण्डा का स्वरुप बहुत ही पावन है. मां की आठ भुजाएं हैं. इसलिए मां कूष्माण्डा अष्टभुजा वाली भी कहलाईं. इनके आठ हाथों में कमण्डल, धनुष, बाण, कमल-पुष्प अमृतपूर्ण कलश, चक्र, गदा और माला है. मां कूष्माण्डा का वाहन सिंह है. 18 अक्टूबर 2023, बुधवार के दिन चौथा व्रत रखा जाएगा. नवरात्रि के इस पावन दिन अपनों को भेजें ये बधाई संदेश और दें शुभकामनाएं.
सुबह सुबह लो माँ कूष्माण्डा का नाम,
दूर होंगे रोग, दोष, दुख और
पूरे होंगे बिगड़े काम
शारदीय नवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं
देवी माँ कूष्माण्डा हैं
निर्भीक और सौम्यता का प्रतीक
माता की कृपा से
जीवन में नहीं आते दुख-तकलीफ
शारदीय नवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं
जो भी जाता है माँ के द्वार
मां भरती है झोली खाली
मां विपदा मिटाने वाली
मां संकट हरने वाली…
शारदीय नवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं
हमको था जिसका इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
शारदीय नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं…
सबकी सुनती हो जगदंबे
सुख पहुंचती हो मां अंबे
तेरे दर्शन का मैं प्यासा
पूर्ण कर दो मेरी आशा
शारदीय नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं…
माता रानी तेरे चरणों में बीते यह जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें कृपा आपकी बनी रहें हमपर..
शारदीय नवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं
रूठी है तो मना लेंगे
पास अपने बुला लेंगे,
मइया है वो दिल की भोली
बातों में उसे रिझा लेंगे,
नवरात्रि 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
देवी माँ कूष्माण्डा हैं निर्भीक और सौम्यता का प्रतीक
माता की कृपा से जीवन में नहीं आते दुख-तकलीफ
शारदीय नवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं
जो भी जाता है माँ के द्वार
मां भरती है झोली खाली
मां विपदा मिटाने वाली
मां संकट हरने वाली…
हैप्पी नवरात्रि 2023
असाध्य रोगों से मुक्ति दिलाती मां
ग्रह के अशुभ प्रभाव से बचाती मां
आओ चढ़ाएं मां कूष्मांडा के चरणों में फूल
इनके आशीर्वाद से जीवन रहे अनुकूल
ये भी पढ़ें: Navratri 2023: नवदुर्गा के 9 रूप हैं वित्तीय ज्ञान की पाठशाला, मां ब्रह्मचारिणी से सीखें निवेश के ये खास गुण
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
[ad_2]
Source link