म्यूजिक फेस्टिवल में हमला करने का नहीं था हमास का प्लान, इजरायली सेना की रिपोर्ट में खुलासा 

म्यूजिक फेस्टिवल में हमला करने का नहीं था हमास का प्लान, इजरायली सेना की रिपोर्ट में खुलासा 


Israel Hamas War: हमास की ओर से 7 अक्टूबर को गाजा से सटे इजरायली इलाकों में हमले को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इजरायली पुलिस की एक रिपोर्ट में बताया गया कि हमले में नोवा म्यूजिक फेस्टिवल पर हमास की ओर से हमला करने की कोई योजना नहीं थी. ये योजना मौके पर बनाई गई थी. 

इजरायली पुलिस की रिपोर्ट में बताया है कि हमास की योजना थी कि वह गाजा से सटे किबुत्ज रीम और उससे सटे आस-पास के गांव पर हमला करें. लेकिन जब उन्होंने ड्रोन से देखा तो उन्हें नोवा म्यूजिक फेस्टिवल के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद लड़ाकों ने पैराशूट के जरिए वहां लैंडिग की और फेस्टिवल में शामिल लोगों को निशाना बनाया. 

रडार और सेंसर को चकमा दे सीमा में घुसे लड़ाके

इजरायली अधिकारियों के मुताबिक, गाजा और इजरायल की सीमा के पास रडार और अंडरग्राउंड सेंसर लगे थे, लेकिन इसके बावजूद हमास के ‘आतंकवादी’ उनकी सीमा में घुस आए और लगभग 1200 लोगों को मार डाला. पुलिस ने बताया कि म्यूजिक फेस्टिवल में हमले के वक्त 4400 लोग मौजूद थे. इनमें से 364 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 17 पुलिसकर्मी भी शामिल थे. 

हमास ने महिला की कराई थी नग्न परेड 

हमास के लड़ाकों ने नोवा म्यूजिक फेस्टिवल से शनि लौक नाम की एक महिला को अगवा कर बिना कपड़े के शहर में घुमाया था. हालांकि अब उनकी मौत का दावा किया जा रहा है. अमेरिकी पत्रकार रब्बी शुमली ने शनि लौक की मां रिकोर्डा लौक के हवाले से बताया कि उनकी मौत की पुष्टि इजरायली सेना ने की है. हालांकि इजरायली सेना ने शनि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

शनि के मां-बाप एक अंतहीन दर्द का अनुभव कर रहे हैं. उनके पिता कहते हैं कि वो उनकी यादों के सहारे जी रहे हैं. वो चाहते हैं कि उनकी बेटी एक खुशमिजाज लड़की के तौर पर याद किया जाए. 

ये भी पढ़ें:
Bangladesh Politics: बांग्लादेशी क्रिकेट सुपरस्टार शाकिब अल हसन की पॉलिटिक्स में एंट्री, आगामी आम चुनाव में बांग्लादेश अवामी लीग की तरफ से उतरेंगे चुनावी मैदान में



Source link