[ad_1]
Asia Cup Final Colombo Weather Forecast: आज एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने फाइनल में श्रीलंका की टीम होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा. वहीं, यह खिताबी मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. लेकिन क्या इस फाइनल पर बारिश का असर होगा? आज कोलंबो में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? क्या भारत-श्रीलंका फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाएगा?
आज कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार के दिन कोलंबो में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा गरज के साथ बारिश होगी. साथ ही दोपहर में बारिश की आशंका जताई गई है. इससे पहले सुबह में गरज के साथ बारिश के आसार हैं. कोलंबो में दोपहर बाद 90 फीसदी बारिश की संभावना हैं. साथ ही 54 फीसदी संभावना है कि गरज के साथ बारिश हो सकती है. बहरहाल, एशिया कप फाइनल से पहले अच्छे संकेत नहीं हैं. हालांकि, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी बात है कि इस खिताबी मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है.
आज कोलंबो में बारिश के अनुमान!
कोलंबो के स्थानीय समयनुसार सुबह 10 बजे गरज के साथ बारिश होगी. इसके बाद 1 बजे दोपहर, 6 बजे शाम, 8 बजे रात और 10 बजे रात में बारिश के आसार हैं. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि भारत-श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला अपने तय समय से देरी पर शुरू हो सकता है. भारत-श्रीलंका के बीच खिताबी मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे शुरू होना है. लेकिन बारिश के मद्देनजर ऐसा माना जा रहा है कि मुकाबला शुरू होने में देरी हो सकती है. इससे पहले भारत-पाकिस्तान सुपर-4 राउंड मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया था. वहीं, इस फाइनल मुकाबले के लिए भी रिजर्व डे का प्रावधान किया गया है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link