[ad_1]
PUN vs AP In SMAT: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट पर 275 रनों का स्कोर बनाया. साथ ही पंजाब ने रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर के तकरीबन 10 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. दरअसल, इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम था. आईपीएल 2013 में रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 263 रनों का स्कोर बनाया था. उस मुकाबले में क्रिस गेल ने 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह की तूफानी पारी
बहरहाल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ रिकॉर्ड 275 रन बनाए. पंजाब के लिए अभिषेक शर्मा ने 51 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 9 छक्के जड़े. इसके अलावा अनमोलप्रीत सिंह ने महज 26 गेंदों पर 87 रन बना डाले. अनमोलप्रीत सिंह ने अपनी पारी में 6 चौके और 9 चौके जड़े. वहीं, इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आंध्र प्रदेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 170 रन बना सकी. इस तरह पंजाब ने 105 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.
आंध्र प्रदेश के लिए रिकी भुई ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक
आंध्र प्रदेश के लिए रिकी भुई ने शानदार शतक बनाया. रिकी भुई ने 52 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 9 छक्के जड़े. हालांकि, इसके अलावा आंध्र प्रदेश के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. आंध्र प्रदेश के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं सके. नतीजतन, आंध्र प्रदेश को 105 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा सिद्धार्थ कौल ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया. अर्शदीप सिंह और प्रेरित दत्ता को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link