रमजान का 15वां रोजा 26 मार्च को, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत अन्य शहरों में जानें सहरी-इफ्तार का समय

रमजान का 15वां रोजा 26 मार्च को, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत अन्य शहरों में जानें सहरी-इफ्तार का समय

[ad_1]

Ramadan 2024 Sehri-Iftar Time 25 March: माह-ए-रमजान में रोजा रखने की प्रथा है, जोकि सालों से चली आ रही है. इस्लाम में रोजा हर मुसलमान पर फर्ज है. अभी इबादत का पाक महीना रमजान चल रहा है और रोजेदार रोजा रख रहे हैं. मंगलवार 26 मार्च को रमजान का 15वां रोजा रखा जाएगा.

बता दें कि रमजान महीने की शुरुआत 11 मार्च से हुई थी, जो 9 अप्रैल को समाप्त हो सकता है और 10 अप्रैल 2024 को ईद-उल-फित्र का पर्व मनाया जा सकेगा. रमजान में पूरे 29 या 30 दिनों का रोजा रखा जाता है. अब देखते-देखते 15वें रोजे का कारवां पहुंच चुका है.

मगफिरत के अशरे का अहम दिन है पन्द्रहवां रोजा

रमजान के तीन अशरे में अभी दूसरा यानी मगफिरत का अशरा चल रहा है. इसमें अल्लाह अपने बंदों को गुनाहों की माफी देते हैं और उन्हें बख्स देते हैं. इस्लाम के पवित्र कुरआन के 22वें पारा यानी अध्याय की सूरह फातिर की आयत 15 में कहा गया है. ऐ लोगों ! तुम ही खुदा के मोहताज हो और अल्लाह तो बेनियाज और खुद कई खूबियों वाला है. इस तरह से रमजान में अल्लाह बंदों को माफ करने वादा पूरा करता है.

मगफिरत अशरे का मोक्ष प्राप्त करने वाला माना गया है. वहीं मगफिरत अशरे में 15वें रोजा को खास माना जाता है. कुरआन की सूरत सफ आयत 3 में जिक्र है, अल्लाह की नजदीक ये बात बहुत नाराजी की है कि ऐसी बात कहो जो करो नहीं. इसका अर्थ यह है कि, रोजा वादे की पाबंदी और अल्लाह की रजामंदी भी है.

रमजान के दौरान कुछ चीजों के नियमों का पालन करना जरूरी हो जाता है, जैसे सहरी और इफ्तार करना. रोजेदारों के लिए यह बेहद जरूरी कि वे रोजा रखने से पहले सही समय पर सहरी और रोजा खोलने के लिए सही वक्त पर इफ्तार करें, तभी रोजा मुकम्मल माना जाता है.

लेकिन रमजान के अलग-अलग दिनों और अलग-अलग शहरों में सहरी-इफ्तार के समय में अंतर होता है. आइये जानते हैं रमजान के पन्द्रहवें रोजे यानी मंगलवार, 26 मार्च को मुंबई, दिल्ली, आगरा, लखनऊ, नागपुर, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, पटना और रांची समेत अन्य शहरों में क्या है शहरी-इफ्तार का समय (Sehri-Iftar Timing)-




रोजा 26 मार्च 2024, सहरी-इफ्तार का समय (Ramadan 2024 Sehri-Iftar Timing 26 March in India)


















शहर का नाम (City Name) सहरी का समय (Sehri Time) इफ्तार का समय (Iftar Time)
मुंबई (Mumbai) सुबह 05:24 शाम 06:51
दिल्ली (Delhi) सुबह 04:58 शाम 06:38
आगरा (Agra) सुबह 05:57 शाम 06:35
लखनऊ (Lucknow) सुबह 04:45 शाम 06:22
जयपुर (Jaipur) सुबह 05:06 शाम 06:45
कोलकाता (Kolkata) सुबह 04:19 शाम 05:51
हैदराबाद (Hyderabad) सुबह 05:07 शाम 06:41
मेरठ (Meerut) सुबह 04:56 शाम 06:37
कानपुर (Kanpur) सुबह 04:48 शाम 06:25
चेन्नई (Chennai) सुबह 04:58 शाम 06:21
बेंगलुरु (Bengaluru) सुबह 05:09 शाम 06:35
अहमदाबाद (Ahmedabad) सुबह 05:22 शाम 06:54
पटना (Patna) सुबह 04:30 शाम 06:05
रांची (Ranchi) सुबह 04:31 शाम 06:06

ये भी पढ़ें: Ramadan 2024 Day 14: रमजान का 14वां रोजा 25 मार्च को, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत अन्य शहरों में जानें सहरी-इफ्तार का समय

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

 

[ad_2]

Source link